۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
زلزلہ

हौज़ा/अफगानिस्तान,पाकिस्तान,भारत में आए भूकंप के तेज़ झटके, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी,भूकंप की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भारी नुकसान भी हुआ हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अफगानिस्तान,पाकिस्तान,भारत में आए भूकंप के तेज़  झटके, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी,भूकंप की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भारी नुकसान भी हुआ हैं।

पाकिस्तान में भूकंप से कम से कम 19 लोगों की जान गई , आए भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी. भूकंप की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भारी नुकसान भी हुआ है।

अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र (Hindukush) में मंगलवार (21 मार्च) रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है. अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में 2 औरतों समेत 9 लोग भूकंप की वजह से मारे गए हैं।

अफगानिस्तान में आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री सिरजाउद्दीन हक्कानी ने सभी 34 प्रांतों के राज्यपालों और देश भर के पुलिस प्रमुखों से भूकंप से प्रभावित सभी लोगों की मदद करने और उनका सहयोग करने का निर्देश दिया हैं।
यह भूकंप के झटके अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, साथ ही इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई पाकिस्तानी शहरों में  महसूस किए गए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .